उत्तराखंड को मिली लंबी दूरी ट्रेन की एक और सौगात , सीएम धामी दिखाएंगे हरी झंडी.. देखें टाइम टेबल
Nainital News: उत्तराखंड को एक और लंबी दूरी की ट्रेन की सौगात मिली है। लालकुआं से मुंबई के लिए चलने वाली इस नई ट्रेन को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने बताया कि आगामी 21 अक्टूबर को प्रातः 7:45 पर लालकुआं से मुंबई के लिए शुरू होने वाली नई ट्रेन सेवा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
सांसद श्री भट्ट ने बताया कि कुमाऊंवासियों के लिए नई ट्रेन की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रयास के बाद कुमाऊं मंडल से मुंबई के लिए एक और नई ट्रेन सेवा संचालित हो रही है जिसका शुभारंभ 21 अक्टूबर को सुबह 7:45 पर लालकुआं रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। अजय भट्ट ने बताया कि उनकी दूरभाष पर केंद्रीय रेल मंत्री व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत हुई है जिस पर आगामी 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री लालकुआं पहुंचकर मुंबई के लिए संचालित होने वाली नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन से न सिर्फ बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में पर्यटक आएगा बल्कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को लंबी दूरी की ट्रेन मिलेगी और मुंबई में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडियो को भी फायदा मिलेगा।
टाइम टेबल
गाड़ी संख्या 22544 लालकुआं-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 21 अक्टूबर से हर सोमवार को लालकुआं से सुबह 7:45 बजे रवाना होगी। यह रुद्रपुर सिटी से 8:30 बजे, रामपुर से 9:22 बजे, मुरादाबाद से 10:02 बजे, और अमरोहा से 10:33 बजे होते हुए गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत और बोरीवली से होते हुए अगले दिन सुबह 8:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
वापसी
22543 बांद्रा टर्मिनस-लालकुआं एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से हर मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 11:00 बजे रवाना होगी और बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद और अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन दोपहर 1:15 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें