उत्तराखंड : मामूली बात पर दो दोस्तों में खूनी भिड़ंत ,एक की मौत दूसरा गंभीर

पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा , घायल अस्पताल में भर्ती
Haridwar News: दो दोस्तों के बीच आपसी विवाद में एक की जान चली गई जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया।
हरिद्वार के धनौरी चौकी क्षेत्र में एक बाइक मिस्त्री की दुकान पर दो दोस्तों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों में बात इतनी बढ़ी कि वह एक-दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। दोनों ने लकड़ी के फट्ठे उठाकर एक दूसरे पर हमला कर दिया। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि ललित (35) पुत्र देवी चंद्र तथा काला (35) पुत्र अमर सिंह निवासी गांव रिठौड़ा ग्रांट थाना सिडकुल दोनों अच्छे दोस्त थे और दोनों ही अपनी बाइकें ठीक कराने धनौरी आए थे। वह धनौरी में जस्वावाला रोड पर एक मिस्त्री के यहां बाइक ठीक करवा रहे थे। इस दौरान दोनों युवक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी और गाली गलौज शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ी कि हाथापाई होने लगी।
इसी बीच दोनों ने दुकान के पास में पड़े लकड़ी के फट्टे उठा लिए और एक दूसरे पर वार करने लगे। इस दौरान ललित के सिर में फट्टा लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही धनौरी थाना प्रभारी जहांगीर अली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
इसके साथ ही सीओ पल्लवी त्यागी भी घटना स्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी जुटाई। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों घायलों ललित और काला को सिविल अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने ललित को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल काला का उपचार चल रहा है।
थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि घटना की जानकारी युवकों के परिजनों को दे दी गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस वक्त ये घटना हुई, उस समय मिस्त्री दुकान पर नहीं था। वह बाइक की सर्विस के लिए दूसरे किसी दुकान से तेल लेने के लिए गया हुआ था। उन्होंने कहा कि अगर मिस्त्री दुकान पर होता तो शायद ये विवाद इतना बड़ा नहीं होता और हो सकता था कि ललित की जान बच जाती। क्योंकि विवाद बढ़ने से पहले मिस्त्री दोनों को झगड़ा करने से मना कर देता। Haridwar News, हरिद्वार न्यूज











सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें