Uttarakhand: IPS दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए डीजीपी , आदेश जारी

दीपम सेठ उत्तराखंड के 13वें डीजीपी बन गए हैं। गृह विभाग की ओर से आदेश जारी होने के साथ ही उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
देहरादून। उत्तराखंड में आईपीएस दीपम सेठ ने डीजीपी का पदभार संभाल लिया है। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ डीजीपी दफ्तर में उनका स्वागत किया गया। कई अधिकारियों ने उन्हें इसके लिए बधाई दी है। दीपम सेठ ने प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात भी की है। डीजीपी बनने के बाद दीपम सेठ ने कहा कि वह प्रदेश में कानून और व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे और उनका फोकस जनता की समस्याओं के निस्तारण पर होगा। यातायात को लेकर भी वह बेहतर प्लान बनाने पर काम करेंगे।
गौरतलब है कि 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ उत्तराखंड के 13वें डीजीपी हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर सोमवार को उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण किया है। साल 2019 से वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। अवधि पूरा होने से पहले उन्होंने अपने मूल कैडर में वापसी की थी। इसके ठीक बाद उन्हें प्रदेश पुलिस के मुखिया की जिम्मेदारी दे दी गई। पिछले साल प्रदेश के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार के रिटायरमेंट के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। तब तक अभिनव कुमार कार्यवाहक डीजीपी का पद संभाल रहे थे।
बता दें कि उत्तराखंड के डीजीपी बने दीपम सेठ उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने सीनियर सेकेंडरी की शिक्षा शेरवुड कॉलेज, नैनीताल से प्राप्त की। इसके पश्चात उन्होंने बिट्स पिलानी से इंजिनियरिंग की पढ़ाई की है। 1986 से 90 तक उन्होंने अपनी इंजिनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी से उन्होंने मास्टर्स की डिग्री पुलिस मैनेजमेंट में हासिल की। साल 1994 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईपीएस बन गए। वह गाजियाबाद और नोएडा के एएसपी भी रह चुके हैं। उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद साल 2000 में उनका कैडर उत्तराखंड कर दिया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें