Uttarakhand Crime : दो नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर हैवानियत , मारपीट कर मुर्गा भी बनाया

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार , दो फरार आरोपियों की तलाश जारी
महिला आयोग ने लिया घटना का संज्ञान , सख्त कार्रवाई के निर्देश
Bageshwar News- उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से देवभूमि को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है , यहां चार लड़के दो नाबालिक लड़कियों को बहला फुसलाकर अपने साथ कमरे में ले गए और उनके साथ छेड़खानी कर गाली गलौच, थप्पड़ मारते हुए मुर्गा बनने पर मजबूर किया इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान दोनों किशोरिया रोती रही मगर उन पर चारों जुल्म करते गए जिसका वीडियो आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है। पीड़िता के परिजनों द्वारा आरोपियों के खिलाफ कपकोट थाने में मामला दर्ज करवाया गया है जिसके चलते पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो आरोपियों की तलाश लगातार जारी है।
लड़कियों के साथ हैवानियत की हदें पार
नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर चार लड़कों ने बुरी तरह पीटा। उन्होंने बच्चियों के साथ छेड़छाड़ भी की। आरोपी इतने बेखौफ निकले की पुलिस को भी टक्कर मारकर भाग निकले। हालांकि, दो पुलिस ने दबोच लिया है। बच्चियों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। जिसमें वह लड़कियों को थप्पड़ मारते, गालियां देते और मुर्गा बनने पर मजबूर करते दिख रहे हैं।
आरोपियों के खिलाफ पोस्को एक्ट सहित संगीन धाराओं में मुकदमा
बागेश्वर के कपकोट थाने में परिजनों ने पुलिस को लक्की कठायत, योगेश गढ़िया, तनुज गढ़िया और दक्ष फर्स्वाण के खिलाफ तहरीर दी है ,परिजनों ने युवकों पर छेड़खानी, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है ,पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ धारा 74/115(2) 352, 351(2) बीएनएस और 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
दो आरोपी गिरफ्तार
परिजनों की तहरीर के बाद कपकोट पुलिस ने मामले की जानकारी एसपी चंद्रशेखर घोडके को दी, एसपी के निर्देशन में कपकोट और कोतवाली बागेश्वर से आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है ,जिसमें से एक आरोपी तनुज गढ़िया को कपकोट और दूसरे आरोपी योगेश गढ़िया को बागेश्वर मंडलसेरा बाईपास से गिरफ्तार किया गया, जबकि लक्की कठायत और दक्ष फर्स्वाण पुलिस को चकमा देकर भाग गए हैं ,दो युवकों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस को चकमा देकर ऐसे हुए फरार
घटनाक्रम के मुताबिक पुलिस आरोपियों गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। इसी दौरान तनुज को छोड़कर तीनों आरोपी एक कार में कपकोट से भागकर बागेश्वर आ गए।
देर शाम बागेश्वर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक खष्टि बिष्ट टीम के साथ मंडलसेरा बाइपास के पास गश्त कर रही थीं। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट वाली कार को पुलिस ने रुकवाया। जैसे ही पुलिस ने कार का दरवाजा खोला, तभी कार में बैठे तीन युवकों ने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर गिरा दिया और पुलिस की जीप को टक्कर मारकर भाग गए।
पुलिस ने वाहन का पीछा किया तो मंडलसेरा बाईपास पुल के पूर्वी छोर पर पकड़ लिया। इस दौरान कार में बैठे दो युवक पुलिस को चकमा देकर फरार गए, जबकि कार चला रहे 23 वर्षीय आरोपी को पुलिस योगेश गड़िया पुत्र कंचन सिंह निवासी खाईबगड़ कपकोट को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। जबकि फरार लक्की कठायत और दीपक उर्फ दक्ष कोरंगा के खिलाफ धारा 132/221 बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
महिला आयोग ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
उत्तराखंड में दो किशोरियों के साथ मारपीट का जो वायरल वीडियो सामने आया है, वह बेहद गंभीर और चिंताजनक है। महिला आयोग ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए बागेश्वर पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस वीडियो में चार युवक बेरहमी से दो किशोरियों की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं, जो समाज में हिंसा और असामाजिक व्यवहार को बढ़ावा देता है।
आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि यह मामला पहाड़ी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह के अपराधों के होने को दर्शाता है, जो समाज के लिए बड़ा सवाल खड़ा करता है। पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और बाकी दो को जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा, पीड़ित किशोरियों की काउंसलिंग भी कराई गई है, ताकि उन्हें मानसिक रूप से सहारा मिल सके।
महिला आयोग ने सोशल मीडिया से इस वीडियो को तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं, ताकि किशोरियों को भविष्य में पहचान से जुड़ी कोई समस्या न हो। साथ ही, आयोग ने कहा कि आरोपियों ने इस वीडियो को सार्वजनिक करके समाज में अपराधी मानसिकता को बढ़ावा देने का कार्य किया है, जो अत्यंत निंदनीय है



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें