Job Fair: उत्तराखंड में यहां लगने वाला है बड़ा रोजगार मेला ,कई नामी कंपनियां करेंगी प्रतिभाग
Dehradun News , Job Fair In Dehradun – उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में वृहद रोजगार मेला लगने जा रहा है रोजगार मेले में 40 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी। कंपनियों को कार्यालय की ओर से पत्र जारी किया जा चुका है। इस वर्ष लगने वाले रोजगार मेले में आठवीं से स्नातकोत्तर के अभ्यर्थियों को रोजगार देने का फैसला लिया गया है। लेकिन यह बात ध्यान देने वाली है कि दस्तावेज में कमी रहने पर अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
12 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 12 जुलाई को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में आठवीं से स्नातकोत्तर तक के अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जाएगा। रोजगार मेले में 40 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी। कंपनियों को कार्यालय की ओर से पत्र जारी किया जा चुका है।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में सिक्योरिटी, फार्मा, आइटी, होटल इंडस्ट्री हिस्सा लेंगी। रोजगार मेले में अधिक संख्या में अभ्यर्थी हिस्सा ले सकें, इसको लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आनलाइन आवेदन के लिए प्रयाग पोर्टल खोल दिया
इसके अलावा क्षेत्रीय कार्यालय में फार्म भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस वर्ष लगने वाले रोजगार मेले में आठवीं से स्नातकोत्तर के अभ्यर्थियों को रोजगार देने का फैसला लिया गया है।
ये दस्तावेज देने होंगे
अभ्यर्थियों को पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं शैक्षिक दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। दस्तावेज में कमी रहने पर अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
नौकरी की लोकेशन
रोजगार मेले में लगने वाली नौकरी की लोकेशन देहरादून जिले के अलावा देहरादून और पूरे राज्य में रहेगी। देहरादून में सेलाकुई मोहब्बेवाला, लाल तप्पड़ ,डोईवाला, आईएसबीटी, आईटी पार्क के अलावा हरिद्वार और उत्तराखंड में कहीं और भी हो सकती है।
उन्होंने बताया नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के के साथ-साथ नौकरियों की पूरी डिटेल और उसकी शैक्षिक अर्हता, उम्र सीमा, पदों की संख्या, मासिक सैलरी और जॉब लोकेशन के लिए अभ्यर्थी rojgarprayag.uk.gov.in अधिकृत वेबसाइट पर job fair ऑप्शन में जाकर पूरी जानकारी ले सकता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें