Uttarakhand News : उत्तराखंड STF ने 78 लाख की स्मैक के साथ महिला तस्कर को दबोचा
ड्रग फ्री देवभूमि अभियान में एक और बड़ी सफलता
देहरादून। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को देवभूमि ड्रग फ्री अभियान में बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने लाखों रुपए की स्मैक के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। राजधानी देहरादून में नशा तस्करी करने वाली महिला को डोईवाला क्षेत्र से एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला के कब्जे से 259 ग्राम स्मैक बरामद की गई है वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत 78 लाख रुपए बताई जा रही है। बहरहाल आरोपित महिला को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है । बताया जा रहा है महिला तस्कर स्मैक को बरेली से लेकर आई थी।
एसटीएफ ने अभियुक्ता ताहिरा खातून पत्नी जाकिर हुसैन निवासी ग्राम नई बस्ती कुडकावाला डोईवाला को 259 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्ता ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से बरेली (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली है वहीं से वह बड़े ड्रग डीलरों से संपर्क में आई और पिछले पांच साल से डोईवाला के कुडकवाला क्षेत्र में रह रही है। इसके बाद आरोपी महिला बरेली से यहां स्मैक सप्लाई करने का काम करने लगी। महिला तस्कर ने बताया कि कुडकवाला क्षेत्र में उसने अपना एक मकान भी बना लिया है, जहां से वह डोईवाला क्षेत्र में स्मैक को अपने पैडलरों के माध्यम से बेचती है।
एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपित महिला ने पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी दी है, जो महिला तस्कर से स्मैक खरीदकर स्कूली बच्चों को निशाना बनाकर उन्हें नशे के दलदल में धकेलने के लिए बेचा करते थे। उन्होंने कहा कि एसटीएफ द्वारा सामने आए सभी पैडलरों की लिस्ट तैयार की गई है। इसके अलावा एसएसपी ने बताया कि आरोपित महिला पहले भी ड्रग तस्करी के मामले में जेल जा चुकी है और उसके कई बड़े ड्रग्स डीलरों से संपर्क भी हैं। उन्होंने कहा कि महिला तस्कर जमानत में आने का बाद फिर ड्रग तस्करी में शामिल हो गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें