हल्द्वानी -तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा , हादसे में मौके पर ही मौत

Haldwani News: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार के चिथड़े उड़ गए। घटना के बाद चालक ट्रक को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बरेली रोड पर गौजाजाली बिचली गेट के पास शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। ट्रक और बाइक सवार दोनों बरेली रोड की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार ट्रक ने बाईं ओर चल रहे बाइक सवार को चपेट में ले लिया। जिस कारण युवक ट्रक के अगले पहिए की नीचे आ गया और 20 मीटर मीटर तक घिसटता चला गया। मृतक की पहचान नरेश राजपूत (19) पुत्र चन्द्रपाल निवासी तीनपानी हल्द्वानी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक नरेश अपनी मां को खाना देकर घर लौट रहा था। उसकी मां किसी प्रतिष्ठान में काम करती है। बताया जा रहा है नरेश तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था , घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ,वहीं फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें