Earthquake: उत्तराखंड में यहां भूकंप के तीन झटके से डोली धरती

दहशत में घरों से बाहर निकले लोग
Earthquake in Uttarkashi – उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से बड़ी खबर है यहां जिले में शुक्रवार सुबह एक घंटे के भीतर भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। जिससे घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, इससे जिले में फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का पहला झटका सुबह 7:41 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 2.7 रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई।
वहीं 8:19 बजे फिर 3.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसका केंद्र तहसील भटवाड़ी के दायरा बुग्याल के वन क्षेत्र में था। उक्त क्षेत्र अन्तर्गत किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है। इसके अलावा 10:59 पर भी भूकंप आया।
घरों से बाहर की ओर दौड़े लोग
ये भी बताया जा रहा है कि जिले में ये दूसरी बार है जब भूकंप के झटके से धरती हिल गई। शुक्रवार को भूकंप का झटका इतना तेज था कि रोजमर्रा के कामों में लगे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
वरुणावत पर्वत के भूस्खलन जोन से भी गिरे पत्थर
भूकंप के झटके के दौरान वरुणावत पर्वत के भूस्खलन जोन से भी पत्थर गिरने लगे। आपको बता दें कि वरुणावत पर्वत से कई बार भूस्खलन हो चुका है। हालांकि अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इसके साथ ही, भूकंप से हुए नुकसान की भी पड़ताल की जा रही है।

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को जिले के सभी क्षेत्रों से इस संबंध में जानकारी लेने को कहा है। भूकंप के झटकों से 1991 के विनाशकारी भूकंप की यादें भी ताजा हो गई। जब 6.6 तीव्रता के भूकंप में उत्तरकाशी में जानमाल का भारी नुकसान हुआ था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें