उत्तराखंड Weather: मानसून विदाई की तिथि घोषित , बूंदाबांदी के साथ ऐसे विदा होगा मानसून

Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज खुशनुमा बना हुआ है। पहाड़ी इलाकों में हल्की ठंड के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में उमेश भरी गर्मी पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में इस हफ्ते फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं है।
उत्तराखंड में अब मौसम साफ है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन की शुरुआत धूप के साथ हो रही है पहाड़ से मैदान तक चटख धूप खिली है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अब उत्तराखंड में मानसून कमजोर पड़ने लगा है। अगले दो दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। जिसके चलते मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने से गर्मी सताएगी। Uttarakhand Weather Update

इस दिन ऐसे विदा होगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड से अगले एक-दो दिन में मानसून की विदाई होगी। मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो 30 सितंबर या 1 अक्टूबर को उत्तराखंड राज्य से मानसून की विदाई की घोषणा हो जाएगी।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 1 अक्टूबर को चंपावत और नैनीताल के कुछ इलाकों में हल्की रिमझिम बारिश के आसार रहेंगे। आशिक बादलों के बीच बहुत हल्की बारिश के साथ उत्तराखंड से मानसून की विदाई होगी। Uttarakhand Weather Update











सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें