उत्तराखंड- विजिलेंस ने लोनिवि के इस बड़े अधिकारी को.. 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
ठेकेदार से ले रहा था दस हजार रुपए की रिश्वत
नैनीताल। उत्तराखंड की धामी सरकार में विजिलेंस टीम भ्रष्ट और घूसखोर अधिकारियों को लगातार सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। इसी क्रम में विजिलेंस ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बड़ी कार्रवाई की है। विद्युत यांत्रिक खंड लोक निर्माण विभाग भीमताल के सहायक अभियंता दुर्गेश पंत को विजिलेंस की टीम ने 10,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी अनिल सिंह मनराल ने बताया कि एक ठेकेदार ने शिकायत दर्ज की थी कि उसकी ओर से विद्युत यांत्रिकी खंड लोक निर्माण विभाग भीमताल में कोटेशन कार्यादेश के आधार पर तीन लाख रुपये का कार्य उच्च न्यायालय आवासीय परिसर में किया था। इसके भुगतान के एवज में सहायक अभियंता 10,000 रुपये मांग रहा था।
सतर्कता अधिष्ठान के हल्द्वानी सेक्टर के निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को हल्द्वानी तिकोनिया स्थित अधीक्षण अभियंता लोनिवि के कार्यालय परिसर से सहायक अभियंता दुर्गेश पंत को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद टीम की ओर से अभियुक्त के कार्यालय और आवास की तलाशी और अन्य स्थानों पर चल-अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ की जा रही है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरुष्कार देने की घोषणा की है।
घूसखोरी की इन नंबरों पर करें शिकायत
अगर कोई घूस मांगता है तो इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत
सरकारी विभागों में तैनात अधिकारी या कर्मचारी अगर किसी काम के एवज में रिश्वत की मांग करता है या फिर उसने इस तरह से आय से अधिक अवैध संपत्ति जमा की हो तो इसकी शिकायत सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 पर कर सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर भ्रष्टाचार, घूसखोरी आदि के बारे में सूचना दे सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें