उत्तराखंड मौसम: कंबल- रजाई रखें तैयार, बारिश संग बर्फबारी से ठंड बढ़ने के आसार , देखें weather update
Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के चलते मौसम का मिजाज तेजी के साथ बदल रहा है। चोटियों पर हो रही बर्फबारी से पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड पड़ने शुरू हो गई है मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक नवंबर दूसरे सप्ताह से पहाड़ से लेकर मैदान तक प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज 2 नवंबर को बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चमोली में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है।
जबकि 4000 मी की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात भी देखने को मिल सकता है।
प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा। जिससे तापमान में खास परिवर्तन की संभावना नहीं है। प्रदेश में सुबह का औसत तापमान 17 डिग्री,दोपहर को 27 डिग्री सेल्सियस जबकि रात को 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। जबकि बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था जबकि न्यूनतम तापमान भी 14 डिग्री सेल्सियस रहा। जिससे राजधानी का तापमान चढ़ा रहा।
नवंबर दूसरे सप्ताह से बढ़ेगी ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो-तीन दिन में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोंभ की सक्रियता बढ़ सकती है। दो और तीन नवंबर को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र में हल्की बर्फ़बारी और निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम है लेकिन अगले दो से तीन दिन में हरियाणा, हिमाचल के साथ ही उत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है। डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक नवंबर पहले सप्ताह में मौसम में कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं है जबकि नवंबर दूसरे सप्ताह से पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है जिसके चलते प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा। Uttarakhand Weather Update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें