Uttarakhand news: उत्तराखंड में पांच समर स्पेशल ट्रेन का ऐलान,देखें टाइम -टेबल
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी
देहरादून। उत्तराखंड में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पांच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिसमें देहरादून से गोरखपुर, हावड़ा और मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है वहीं काठगोदाम से मुंबई सेंट्रल के मध्य स्पेशल ट्रेन के अलावा टनकपुर से राजस्थान के दोरई अमजमेर के लिए 22 अप्रैल से एक जून तक समर स्पेशल ट्रेन चलाने की अधिसूचना जारी की है।
गर्मी के सीजन को देखते हुए रेलवे ने टनकपुर से राजस्थान के दोरई अमजमेर के लिए 22 अप्रैल से एक जून तक समर स्पेशल ट्रेन चलाने की अधिसूचना जारी की है। यह स्पेशल ट्रेन टनकपुर से 22 अप्रैल से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को शाम 6.55 बजे चलेगी। रेलवे स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी ने बताया कि यह रेल टनकपुर, खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, बरेली, दिल्ली, हरियाणा के गुरुग्राम होकर राजस्थान के अजमेर दोरई तक चलेगी। दोराई से मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को टनकपुर के लिए रवाना होगी।
दून से गोरखपुर, हावड़ा, मुजफ्फरपुर को विशेष ट्रेनें-
ग्रीष्मकाल में रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए देहरादून से गोरखपुर, हावड़ा व मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें सप्ताह में एक दिन चलेंगी। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि देहरादून से गोरखपुर के लिए स्पेशल एक्सप्रेस 23 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी।
यह ट्रेन देहरादून से सप्ताह में एक बार मंगलवार और गोरखपुर से बुधवार को चलेगी। वहीं, देहरादून से हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी। यह एक्सप्रेस देहरादून से गुरुवार और हावड़ा से शुक्रवार को चलेगी। जबकि देहरादून से मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल एक्सप्रेस 26 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। यह एक्सप्रेस ट्रेन देहरादून से शुक्रवार और मुजफ्फरपुर से शनिवार को चलेगी।
मुंबई सेंट्रल से काठगोदाम के मध्य 24 अप्रैल से चलेगी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन
ग्रीष्मकालीन सीजन को देखते हुए रेलवे ने 10 ट्रिप के लिए मुंबई सेंट्रल से काठगोदाम के मध्य एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन संचालन करने का निर्णय लिया है यह ट्रेन 24 अप्रैल से 24 जून तक कुल 10 फेरों के लिए चलाई जाएगी उक्त ट्रेन 24 अप्रैल को मुंबई सेंट्रल से 0 9075 दोपहर 11:00 बजे चल कर बोरीवली वापी वलसाड तथा दिन में 2:45 पर सूरत 4:38 पर बड़ोदरा 5:46 पर गोधरा रात्रि 8:25 पर रतलाम तथा रात्रि 11:05 पर नागदा तथा मध्य रात्रि 12:45 पर कोटा 2:52 पर गंगापुर सिटी तथा 3:25 पर हिंडौन सिटी सुबह 5:05 पर भरतपुर वाया अछनेरा होते हुए सुबह 7:00 मथुरा 7:44 पर हाथरस सुबह 9:10 पर कासगंज 9:48 पर बदायूं तथा 10:50 पर बरेली जंक्शन तथा 11:05 पर बरेली सिटी,इज्जतनगर बहेड़ी, किच्छा,होते हुए दोपहर 1:15 पर लालकुआं से चलकर दोपहर 2:30 पर 1586 किलोमीटर का सफर तय करते हुए दूसरे दिन काठगोदाम पहुंचेगी यही ट्रेन वापसी में गुरुवार को 09076 शाम 5:30 पर काठगोदाम से चलकर 6:33 पर लालकुआं 8:8 मिनट पर इज्जतनगर 8:30 पर बरेली सिटी 8:45 पर बरेली जंक्शन तथा रात्रि में 11:40 पर कासगंज होते हुए 1:15 पर मथुरा से प्रस्थान कर यह ट्रेन 6:45 पर सुबह कोटा दिन में 2:45 पर बड़ोदरा 4:53 पर सूरत 5:52 पर वलसाड तथा 6:10 पर वापी,बोरीवली होते हुए रात्रि में शुक्रवार को 8:55 पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। Summer Special Train Uttarakhand
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें