उत्तराखंड- यहां सड़क किनारे युवती का शव मिलने से हड़कंप , हत्या की आशंका पर जांच में जुटी पुलिस
मंगलवार दोपहर से लापता थी युवती ,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Champawat News: उत्तराखंड के चंपावत जिले से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है यहां क्षेत्र के ग्राम चौकी में एक दलित युवती की हत्या हुई है। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। युवती का शव बुधवार की सुबह गांव से करीब एक—डेढ़ किमी दूर जंगल के नजदीक सड़क किनारे पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। प्रथम दृष्टया हत्या गला घोंट कर किए जाना प्रकाश में आ रहा है। वहीं युवती के परिजनों ने एक मंदिर के पुजारी पर हत्या करने का शक जताया है। घटना को लेकर क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह सैर पर निकले लोगों को चौकी फूंगर गांव से कुछ आगे पैती खेल मैदान के पास एक युवती का शव पड़ा दिखाई दिया। जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पर कोतवाल योगेश उपाध्याय के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया। मृतका की पहचान बबीता पुत्री सुरेश राम उम्र करीब 22 वर्ष निवासी तल्ली चौकी के रूप में हुई। कल दोपहर बाद से घर नहीं लौटी पुत्री के बारे में जब यह जानकारी सुरेश राम व अन्य परिजनों को हुई तो वे अवाक रह गए। आनन फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतका की पुत्री बबीता के रूप में शिनाख्त की। उन्होंने बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की।
कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि मृतका के गले में कुछ निशान मिले हैं। जिससे लग रहा है कि रस्सी या किसी अन्य चीज से उसका गला घोंटा गया होगा। प्रथम दृष्टया गला घोंट कर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। कोतवाल ने बताया कि मृतका के परिजनों ने एक मंदिर के पुजारी पर संदेह जताया है। कहा है कि बबीता का मंदिर के पुजारी से पहले से ही मेल मिलाप था। उसके घर आना जाना भी था। जब पुजारी का विवाह हो गया तो वह युवती से दूर होने लगा। जबकि युवती उससे लगातार संपर्क कर रही थी। उसके घर भी जा रही थी। पुजारी ने इसको लेकर युवती के परिजनों के समक्ष विरोध भी जताया। पुलिस फिलहाल पुजारी से पूछताछ कर रही है। कोतवाल ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर दी जा रही है। उसी के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें