हल्द्वानी – दुष्कर्म आरोपी मुकेश बोरा के घर कुर्की नोटिस चस्पा , पुलिस ने की ढ़ोल नगाड़े साथ मुनादी.. Video
Haldwani News : नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। विधवा महिला से दुष्कर्म और नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में धारा 376 और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार बोरा की तलाश में जुटी है
आज पुलिस ने दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर 82 की कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी के मुखानी और मुक्तेश्वर स्थित उसके घर पर नोटिस चस्पा किया है। पुलिस ने बकायदा ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी कराई, जिससे लोगों को जानकारी मिल सकें।
विधवा से दुष्कर्म और उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ का अध्यक्ष मुकेश बोरा अंडरग्राउंड हो चुका है। लंबी तलाश के बाद मंगलवार को पुलिस उसके हल्द्वानी और धारी स्थित पैतृक आवास पहुंची। यहां पुलिस ने ढोल बजाकर मुनादी कराई और 82 का नोटिस चस्पा किया। मुकेश अब भी हाथ न आया तो पुलिस उसके घर की कुर्की करेगी।
पुलिस के मुताबिक मुकेश बोरा पुत्र कुशल सिंह मूलरूप से च्यूरीगाढ़ धारी नैनीताल का रहने वाला है। वह हिम्मतपुर मल्ला में सरकारी स्कूल के पास पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। उसके खिलाफ 1 सितंबर को दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ। यह आरोप एक विधवा ने लगाए और कहा, नौकरी पक्की करने के नाम पर मुकेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया। 164 के बयान में पीड़िता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया। मुकदमे में पॉक्सो की धारा बढ़ने से पहले ही मुकेश मोबाइल बंद कर फरार हो गया। पहले उसकी तलाश में दो टीमें लगी थीं। सफलता नहीं मिली तो टीमों की संख्या चार और फिर सात कर दी गई। फिर भी अंडरग्राउंड हो चुके न मुकेश का पता लगा और न ही उसके चालक कमल बेलवाल का सुराग लगा। मुकेश अब भी हाथ न आया तो पुलिस उसके घर की कुर्की करेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें