नैनीताल -बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए दो भाई , एक की मौत दूसरा गंभीर
Nainital News: नैनीताल जिले के रामगढ़ में अंगीठी की गैस जानलेवा साबित हुई।
यहां रामगढ़ ब्लॉक के झूतिया सकुना गांव में एक निर्माणाधीन होटल के बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले भैसिया ज्वालापुर, थाना बिलासपुर, जिला रायपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी रफीक अहमद अपने भाई जहीर अहमद (33) के साथ दो अन्य श्रमिकों को लेकर झूतिया सकुना गांव के एक निर्माणाधीन होटल में फर्नीचर का काम करने के लिए पहुंचे थे।
शुक्रवार की रात को जब ठंड काफी बढ़ गई, तो चारों श्रमिकों ने कमरे में अंगेठी जलाई थी, ताकि गर्मी मिल सके। खाना खाने के बाद रफीक और उसका भाई जहीर एक कमरे में सोने चले गए, जबकि बाकी दो श्रमिक दूसरे कमरे में सोने चले गए।
इस दौरान रफीक और जहीर ने अंगीठी को अपने कमरे में ही छोड़ दिया था। सुबह देर तक जब रफीक और जहीर के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो बाकी श्रमिकों ने अंदर जाकर देखा। अंदर का दृश्य देखकर उनकी चीख निकल गई। रफीक बेसुध पड़ा था, जबकि उसके भाई जहीर की मौत हो चुकी थी। बेसुध रफीक को सीएचसी मल्ला रामगढ़ पहुँचाया। जहाँ से उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।
सूचना मिलते ही कोतवाल डीआर वर्मा और चौकी प्रभारी खैरना, प्रकाश सिंह मेहरा ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रमिकों के परिवारों को भी सूचित किया और घटना की जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें