उत्तराखंड – रिजार्ट में अवैध कैसिनों अपडेट ,अब तक पांच डांसर सहित 32 गिरफ्तार video
Uttarakhand News: पुलिस द्वारा रिसोर्ट में की गई छापेमारी से कई बड़े खुलासे हुए हैं। ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में संचालित होने वाले नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में बीती देर रात पुलिस ने छापेमारी की है। यहां अवैध रूप से कसीनो का संचालन हो रहा था। पुलिस ने मौके से जुआ खेलते हुए एक सिपाही समेत कुल 32 लोगों को गिरफ्तार किया है इसके अलावा मौके से पांच महिला डांसर भी पकड़े गए है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में कैसिनो चिप्स, ताश की गड्डियां, कैश, मोबाइल और 12 लग्जरी कार भी बरामद की है। पकड़े गए सभी लोग दिल्ली के बताए जा रहे है जिनमें दिल्ली के कई प्रॉपर्टी डीलर भी है। जो देवभूमि की संस्कृति को बिगड़ाने का प्रयास कर रहे थे जिनके मंसूबों को पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने नाकाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि लक्ष्मणझूला क्षेत्र में नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में अवैध कैसिनो संचालित किया जा रहा है। मामले का संज्ञान लेते हुए पौड़ी पुलिस ने गुरुवार देर रात जाकर मौके पर छापेमारी की। इस दौरान मौके से भारी मात्रा में कैसिनो चिप्स, ताश की गड्डियां, कैश और मोबाइल बरामद किया गए। इसके अलावा कैसिनो से जुआ खेलते हुए सिपाही समेत 27 लोग और जुआ का संचालन करने वाले चार लोगों को हिरासत में लिया है। वही मौके से पांच डांसर को भी पुलिस ने पकड़ा है।
कार्रवाई के दौरान जुआ खेलते पुलिसकर्मी की पहचान विनीत के रूप में हुई है जो ऋषिकेश में तैनात है। अन्य लोगों की तरह सिपाही के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें मौके से 12 लग्जरी कार भी बरामद हुई है। जिन्हें सीज कर दिया गया है।
गंगा भोगपुर स्थित नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट ऋषिकेश के चर्चित कथित मिर्गी रोग विशेषज्ञ का बताया जा रहा है। जहां लोगों को जुआ खिलाया जा रहा था, अय्याशी का सारा इंतजाम किया गया था। पुलिस ने रिजार्ट मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुटी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें