हल्द्वानी- यहां युवक की लाश मिलने से सनसनी , जांच में जुटी पुलिस
Haldwani News: यहां मंडी के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक युवक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस के मुताबिक शव दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है वहीं अर्धनग्न हालत में था। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त व मामले की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि कुमाऊं में लगातार अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है। विगत दिवस बाजपुर में गन्ने के खेतों में महिला की लाश मिली थी। अब हल्द्वानी बड़ी मंडी के पास झाड़ियों में एक युवक का अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हैं।
पुलिस के अनुसार शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है। युवक के शरीर पर खुली चोट के निशान मिले हैं। जिस वजह पहचान करने में परेशानी हो रही है। वही एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि घटनास्थल पर दो सीसीटीवी कैमरे जिनकी जांच की जा रही है और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। शव की शिनाख्त होने और सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद ही लाश की शिनाख्त हो पाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें