उत्तराखंड- एंबुलेंस में महिला को लिटाकर शराब तस्करी , नया ट्रेंड देख पुलिस भी रह गई हैरान , Video
Dehradun News: अवैध शराब तस्करों ने तस्करी का ट्रेंड बदल दिया है पुलिस से बचने के लिए शराब तस्कर नई-नई तरकीब इजाद कर रहे हैं कभी-कभी तस्करों के हथकंडे देख पुलिस भी चकित रह जाती है। ऐसा ही मामला राजधानी देहरादून के रानीपोखरी थाना क्षेत्र से आया है यहां पुलिस ने एंबुलेंस की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। एंबुलेंस में महिला को शराब की पेटियों के ऊपर मरीज की तरह लिटाकर ले जाया जा रहा था। जब एंबुलेंस की चेकिंग की गई तो उसमें 20 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने महिला सहित चार को गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि गत रात्रि रानीपोखरी थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा पुलिस पार्टी सहित वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एंबुलेंस सायरन बजाते हुए पहुंची। एंबुलेंस को रुकने का इशारा कर पूरा मार्ग खाली होने के बावजूद बिना वजह सायरन बजाने का कारण पूछा तो चालक पुलिस को देख घबरा गया।
शक होने पर एंबुलेंस की चेकिंग की गई तो उसमें एक महिला लेटी हुई दिखी, जोकि संदिग्ध लग रही थी। एंबुलेंस की तलाशी के दौरान उसमें से 20 पेटी शराब बरामद हुई। शराब देहरादून से ऋषिकेश ले जाई जा रही थी।
पूछताछ का विवरणः- अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि हमारे द्वारा देहरादून से अवैध शराब लाकर ऋषिकेश बेचने के लिए ले जा रहे थे। तथा जगह-जगह पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए एंबुलेंस का प्रयोग किया जाता है। अभियुक्ता रवीना भटनागर के विरुद्ध पूर्व में भी कोतवाली ऋषिकेश एवं थाना रानीपोखरी में शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी के अभियोग पंजीकृत है ।
अपराधिक इतिहासः- अभियुक्ता रवीना भटनागर का अपराधिक इतिहास मु0अ0स0-214/09 ,135/10, 178/10, 443/10, 290/20 , 60 आबकारी अधिनियम कोत0 ऋषिकेश ।
मु0अ0स0 – 387/20, 8/20एनडीपीएस एक्ट कोत0 ऋषिकेश ।
मु0अ0स0 दृ 09/09 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना रानीपोखरी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1- अभिषेक पुत्र श्री राजकुमार निवासी बाल्मीकि बस्ती रेलवे रोड ऋषिकेश उम्र 20 वर्ष ( एंबुलेंस चालक)।
2- प्रिंस सन ऑफ शेर सिंह निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश उम्र 24 वर्ष।
3- सनी पुत्र पप्पू निवासी बापू ग्राम वीरभद्र ऋषिकेश उम्र 31 वर्ष।
4- रवीना भटनागर पत्नी राजू भटनागर निवासी कुमारवाड़ा आदर्श ग्राम ऋषिकेश उम्र 36 वर्ष।
बरामदगी मालः-
1- 20 पेटी (960 पव्वे )अवैध देसी शराब जाफरान।
2- एक एंबुलेंस ओमिनी UK 04 K 1463
पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें