Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में आज भी भारी मानसूनी बारिश , राहत की भी देखें IMD अपडेट
Dehradun,Uttarakhand Weather Update Today- उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है पिछले 24 घंटे के भीतर पिथौरागढ़, टिहरी ,चमोली ,नैनीताल और उधम सिंह नगर सहित अन्य जिलों के अलग-अलग स्थानों में अच्छी बारिश दर्ज हुई। अभी भी पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान में बादल छाए हुए हैं और नैनीताल ,उधम सिंह नगर ,रुद्रप्रयाग , पिथौरागढ़ और चंपावत जिले में बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी राज्य के कुमाऊं मंडल के सभी जनपदों सहित हरिद्वार ,देहरादून और पौड़ी जिले में भारी बारिश जबकि अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज शुक्रवार 27 सितंबर को राज्य के बागेश्वर,पिथौरागढ़ ,नैनीताल,उधम सिंह नगर , चंपावत ,अल्मोड़ा , देहरादून , पौड़ी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं वर्षा के तीव्र दौर की संभावना है वहीं रुद्रप्रयाग ,चमोली और उत्तरकाशी जिले में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी को देखते हुए आज शुक्रवार को बागेश्वर जिले के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है।
तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड राज्य में सितंबर आखिर तक मानसून की एक्टिविटी बनी रहेगी। उन्होंने बताया 29 सितंबर तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा जबकि 30 सितंबर से मौसम शुष्क रहने की संभावना है वहीं उसके बाद मानसून की विदाई हो जाएगी।
जबकि अक्टूबर महीने से बारिश का सिलसिला थमता हुआ नजर आएगा इसके बाद मौसम सुहावना रहेगा। आसमान साफ रहेगा लेकिन गर्मी का एहसास नहीं होगा। तापमान सामान्य रहने से गर्मी और नमी से लोगों को राहत मिलेगी। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast Uttarakhand Forced Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें