Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आज का मौसम , इन सात जिलों में बारिश- बर्फबारी के आसार , बढ़ेगी ठंड
देहरादून। Uttarakhand Weather Update News Today (04-11-2025) उत्तराखंड में आज का मौसम पूर्वानुमान: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में आज से हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते रिमझिम बारिश और ऊंची चोटियों में बर्फबारी की संभावना है। जिसके बाद तापमान में गिरावट आने के साथ ही ठंड में बढ़ोतरी होगी।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज मंगलवार 4 नवंबर को उत्तराखंड राज्य के
देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि पर्वतीय जिलों में 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की भी संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
बारिश बर्फबारी से गिरेगा तापमान
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पर्वतीय इलाकों में शीतलहर तो मैदानी इलाकों में छाने वाला कोहरा ठंड बढ़ाएगा।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश व बर्फबारी होने से पर्वतीय जिलों में शीतलहर सुबह व शाम के समय परेशान कर सकती है। हालांकि छह से आठ नवंबर तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। उधर मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से सामान्य तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast For Uttarakhand State Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



