Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में कोहरे- शीतलहर का अलर्ट , इस दिन बरसेंगे बादल , यहां छुट्टी घोषित
Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच कोहरे और शीतलहर लहर का प्रकोप जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम और शुष्क रहने के बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है , जिससे राज्य के अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, आगामी नौ जनवरी को हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक के कारण बर्फबारी और वर्षा के आसार हैं।
विंटर बारिश न होने और मैदानी इलाकों में कोहरा बीते लंबे समय से परेशान कर रह रहा है। ऐसे में नौ जनवरी के बाद बारिश होने के बाद कोहरे से राहत मिलने के आसार हैं।
9-10 जनवरी को बदला रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 9 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के जनपदों देहरादून ,नैनीताल ,अल्मोड़ा ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर, चंपावत ,चमोली, उत्तरकाशी ,टिहरी ,पौड़ी , रुद्रप्रयाग ,हरिद्वार ,उधम सिंह नगर में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं 3000 मीटर से ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बारिश बर्फबारी का दौर 10 जनवरी को भी जारी रहने की संभावना है।
किसानों को है बारिश का इंतजार
लंबे समय से बारिश की कमी का असर जहां खेती पर पड़ रहा है, वहीं इसका असर फसलों पर भी पड़ रहा है, किसान जहां बारिश का इंतजार कर रहे हैं, वहीं सेब बागवान भी बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं। दिसंबर माह सूखा रहने के बाद जनवरी में भी बारिश नहीं हुई है, जिससे फसलें प्रभावित हो रही हैं।
कोहरे – शीतलहर का अलर्ट
राज्य में कोहरे को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा तीन दिनों तक राज्य में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट पहले ही जारी किया जा चुका है। उधम सिंह नगर और हरिद्वार में घना कोहरा रहेगा। देहरादून, चंपावत, नैनीताल और पौडी में सुबह और शाम के वक्त उथला कोहरा भी देखने को मिल सकता है।
10 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी घोषित
शीतलहर और कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी/अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकारण उधमसिंह नगर उदयराज सिंह ने बताया कि शीत लहर के दृष्टिगत भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी ओरेन्ज अलर्ट के अनुसार जनपद अन्तर्गत 06 जनवरी को सुबह के समय मध्य से घना कोहरा छाने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
उन्होने विद्यालयों में जाने वाले छात्र-छात्राओं को आसन्न खतरे के दृष्टिगत 06 जनवरी से 10 जनवरी 2024 तक समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया है। उन्होने बताया कि शिक्षणेत्तर कार्यो के दृष्टिगत समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल कार्मिक विद्यालय में यथा उपस्थित रहेगें। Uttarakhand Weather Update,Nowcast For Uttarakhand State
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें