Uttarakhand: सनसनीखेज वारदात, पहले पत्नी की बेरहमी से हत्या , फिर उठाया यह खौफनाक कदम

पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने पहले पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी और फिर फांसी के फंदे पर लटक कर दी जान
घटना से क्षेत्र में हड़कंप जांच में ड्यूटी पुलिस
Haridwar News: हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र स्थित वसंत कुंज कॉलोनी में आज मंगलवार सुबह यानी 17 जून को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घरेलू विवाद के कारण एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद फांसी के फंदे पर लटक गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान ऋषि और उसकी पत्नी वर्षा के रूप में हुई है। बीते सोमवार की देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। गुस्से में आकर ऋषि ने पहले वर्षा का गला धारदार हथियार से रेत दिया, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। इसके बाद ऋषि ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आज मंगलवार सुबह जब पड़ोसियों को कुछ संदिग्ध लगा तो उन्होंने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना पर सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू कलह का लग रहा है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दंपति के बीच संतान नहीं होने पर लंबे समय से विवाद चल रहा था।
हालांकि, सभी पहलुओं से जांच चल रही है और रिश्तेदारों व पड़ोसियों से भी इस घटना को लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल, वसंत कुंज कॉलोनी में इस घटना के बाद डर और घोर सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोग इस हृदयविदारक घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें