उत्तराखंड – यात्रीगण कृपया ध्यान दें , इन ट्रेनों का बदला रूट और इन्हें किया गया निरस्त

Dehradun News: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर स्टेशन री मॉडलिंग के चलते 1 सितंबर से 15 अक्टूबर 2023 तक नान इंटरलॉकिंग कार्य के चलने के कारण मुरादाबाद मंडल से संचालित होने वाली अनेक रेलगाड़ियां के प्रभावित होने की खबर आ रही है जिसके चलते उत्तराखंड के देहरादून एवं लालकुआं रेलवे स्टेशन की ट्रेनें प्रभावित होने की खबर है जबकि हावड़ा से लालकुआं आने वाली हावड़ा लालकुआं सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन भी दो फेरों के लिए निरस्त की जाने की खबर है देहरादून रेलवे स्टेशन से चलने वाली 12370 देहरादून हावड़ा जंक्शन कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन के वाराणसी में में यार्ड रीमॉडलिंग इंटरलॉकिंग के कारण मार्ग में 180 मिनट विनियमित की जाएगी यह ट्रेन 10 सितंबर को एक फेरे के लिए प्रभावित होगी साथ ही 12327 उपासना एक्सप्रेस हावड़ा जंक्शन से देहरादून तक चलने वाली उपासना एक्सप्रेस सुपरफास्ट वाया बनारस. वाराणसी सिटी मेल. एक्सप्रेस गाड़ियां किऊल जंक्शन. पटना. आरा. बक्सर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय. वाराणसी. सुल्तानपुर तथा लखनऊ के साथ वाया किऊल. बनारस. हाजीपुर. छपरा .गोरखपुर. बनारस. लखनऊ होते हुए सितंबर. 22 .26. 29.अक्टूबर के साथ 3,6,10, 13 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी इसके अलावा 12328 उपासना एक्सप्रेस देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित स्थान सुल्तानपुर. लखनऊ. बनारस. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन. बक्स.र पटना. किऊल जंक्शन के अलावा वाया लखनऊ. बनारस. गोरखपुर जंक्शन. छपरा .हाजीपुर. बरौनी. किऊल जंक्शन होते हुए सितंबर 20,23, 27, 30 तथा 4 अक्टूबर 7, 11, 14 अक्टूबर तक आठ फेरों में यह भी परिवर्तित मार्ग से चलेगी रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 12369 हावड़ा देहरादून कुंभ एक्सप्रेस किऊल जंक्शन. पटना आरा. बक्सर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय बनारस. सुल्तानपुर लखनऊ के निर्धारित मार्ग के अलावा यह वाया किऊल जंक्शन. बरौनी. हाजीपुर. छपरा .गोरखपुर .बाराबंकी .लखनऊ. के रास्ते वह सितंबर 20. 21. 23. 24. 25. 27. 28 .30 तथा अक्टूबर में 1. 2. 4. 5 .7 .8 .9. 10 .12. 14 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी वही देहरादून हावड़ा जंक्शन कुंभ एक्सप्रेस 12370 भी अपने निर्धारित लखनऊ सुल्तानपुर बनारस पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन बक्सर आरा पटना वकील जंक्शन के स्थान पर वह अब ट्रेन वाया लखनऊ बाराबंकी गोरखपुर छपरा हाजीपुर बरौनी किऊल होते हुए 19 सितंबर 21. 22. 24 .25. 26. 28. 29 तथा अक्टूबर में 1. 2 .3 .5 .6. 8. 9 .10. 12. 13 तारीख को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
इसके अलावा 13009 हावड़ा जंक्शन से चलने वाली योग नगरी ऋषिकेश तक दून एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आसनसोल. धनबाद .गया सासाराम. पंडित दीनदयाल उपाध्याय .वाराणसी. शाहगंज. अयोध्या के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल .बरौनी. हाजीपुर. छपरा .गोरखपुर. अयोध्या होते हुए 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक 26 फेरों में परिवर्तित मार्ग से चलेगी इसके अलावा 13010 योग नगरी ऋषिकेश हावड़ा दून एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग से हटकर वाया अयोध्या. गोरखपुर जंक्शन. छपरा. हाजीपुर .बरौनी व आसनसोल होते हुए 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक 26 फेरो में परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
इसके अलावा लालकुआं हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 12354 सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 7 अक्टूबर 2023 और 14 अक्टूबर को दो फेर में निरस्त रहेगी इसके अलावा 15 119 बनारस देहरादून जनता एक्सप्रेस 1/10/2023 से 6, 10- 2023 तक 6 फेर में 15120 देहरादून बनारस जनता एक्सप्रेस 2-10 2023 से 7-10- 20 23 तक 6 फेरे के लिए निरस्त रहेगी।।









सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें