Uttarakhand News: पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ ,एक बदमाश के पैर में लगी गोली
घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती
तीन तस्कर मौके से फरार
Haridwar News – उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई ,दोनों तरफ से गोलियां चलीं। जिसमें गोली लगने से सहारनपुर उप्र का एक बदमाश घायल हो गया। जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए। घायल को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।
आपकों बता दें कि पिछले कुछ समय से झबरेड़ा थाना क्षेत्र में मवेशी तस्करों ने आतंक मचा रखा था। आए दिन ग्रामीणों की मवेशियों की चोरी हो रही थी। पुलिस भी मवेशी चोरी करने वाले आरोपितों की तलाश में लगी हुई थी। शुक्रवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि मंगलौर गंगानगर पटरी पर पशु चोरी करने वाले बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
तीन बदमाश फरार
इस सूचना पर झबरेड़ा थाना पुलिस और मंगलौर कोतवाली पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी। जैसे ही बदमाशों से पुलिस का सामना हुआ, उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पांव में गोली लग गई। जबकि अन्य तीन आरोपी वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने फरार बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आए। पुलिस ने घायल बदमाश से पूछताछ की तो उसने अपना नाम बोलर पुत्र तालिब निवासी गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उप्र बताया। घायल बदमाश को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं फरार बदमाशों की तलाश जारी है। Police Encounter in Haridwar Uttarakhand
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें