Uttarakhand: बोलेरो वाहन खाई में गिरा , हादसे में एक की मौत , चार घायल
पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
Almora News , Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गो में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ,इसी बीच अल्मोड़ा में हुए दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल, अल्मोड़ा के मोहान में अनियंत्रित होकर एक बोलेरो कार के खाई में गिरने की सूचना मिली है। इस हादसे के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह भीषण सड़क दुर्घटना शनिवार की सुबह तड़के अल्मोड़ा जनपद के मोहान क्षेत्र में कुमेरिया के समीप हुई है। जहां एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे के दौरान कार में 6 लोग सवार थे। जिनमें से चालक की मौत हो गई है और 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि एक व्यक्ति को खरोंच तक नहीं आई। बताया गया कि ये सभी लोग परिवार की रिश्तेदारी में हुई महिला की मृत्यु के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच उनके साथ यह बड़ा सड़क हादसा हो गया। वहीं, इस घटना की सूचना पर पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल भेजा है। साथ ही मृतक चालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बता दें कि सड़क दुर्घटना में मृतक वाहन चालक की पहचान भीम सिंह, निवासी अल्मोड़ा चौखुटिया के रूप में हुई है।
जबकि पूरन सिंह (31) पुत्र धन सिंह, भूपाल सिंह (54) पुत्र राम सिंह, भूपेन्द्र सिंह (45) पुत्र जगत सिंह व आनन्द सिंह (60) पुत्र पदम सिंह घायल हो गए। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। यह सभी घायल थाना चौखुटिया के ग्राम भैल्ट निवासी हैं। रेस्क्यू करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल आनन्द त्रिपाठी, कांस्टेबल सन्दीप मलिक व देवेन्द्र प्रताप तथा
आपदा वालंटियर यशपाल रावत व योगेश शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें