उत्तराखंड – मतदान के लिए बनाए गए 11,729 पोलिंग स्टेशन , इतने लाख खर्च कर पाएंगे प्रत्याशी

Dehradun News: चुनाव आचार संहिता लगने के साथ ही राज्य में निर्वाचन गतिविधियां तेज हो गई हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बीवीआर सी पुरुषोत्तम ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सही ढंग से संपन्न कराने को लेकर राज्य की पांच संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु अधिसूचना जारी होने की तिथि 20 मार्च बुधवार को प्रारंभ हो जाएगी जबकि बुधवार 27 मार्च को नाम प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि है साथ ही निर्देशन पत्रों की समीक्षा की तिथि 28 मार्च गुरुवार को होगी वहीं 30 मार्च शनिवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि रखी गई है राज्य में मतदान की तिथि 19 अप्रैल शुक्रवार को निर्धारित करते हुए मतगणना की तिथि 4 जून दिन मंगलवार को सुनिश्चित करते हुए पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न करने की तिथि 6 जून गुरुवार को होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान के लिए राज्य में कुल 11 हजार 729 मतदान केंद्र बनाये गए है।
उन्होने बताया कि राज्य में 83,71,207 मतदाताओं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे आपको बता दें कि उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटें हैं। इन पांच सीटों में हरिद्वार संसदीय सीट, टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट, पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट, अल्मोड़ा संसदीय सीट और नैनीताल संसदीय सीट शामिल हैं।
में 11729 पोलिंग बूथ हैं। 30 पोलिंग बूथ ऐसे जहां के लिए 3 दिन पहले पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। प्रदेशभर में 1410 संवेदनशील पोलिंग बूथ चिन्हित हुए हैं। इन पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के लिहाज से नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं और 40 से 42 हजार पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इसके साथ ही 115 कंपनी अर्ध सैनिक बलों की तैनात भी की जाएगी। राज्य से बाहर 5 पुलिस फोर्स की कपनियां अन्य राज्यों में जाएंगी।

लाइसेंसी अस्त्र को जमा करने की कार्यवाही कल से होगी शुरू
सीमावर्ती 93 चैक प्वाइंट ऐसे हैं जहां पर सुरक्षा कड़ी रहेगी। यहां पर सीसीटीवी लगा दिए गए हैं। इसके साथ ही लाइसेंसी अस्त्र को जमा करने की कार्यवाही कल से शुरू होगी। समन्वय के लिए रणनीति तैयार कर ली गई है। प्रदेश में लगभग 47 हजार लाइसेंसी अस्त्र हैं। उन्होंने बताया हर प्रत्याशी 95 लाख तक खर्च कर पाएंगे।

Uttarakhand Election -2024



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें