Uksssc: भारी बरसात के चलते इस भर्ती परीक्षा को किया स्थगित , नई तिथि घोषित

खराब मौसम के बीच भारी बारिश- बर्फबारी के चलते उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएससी) ने लिया महत्वपूर्ण फैसला
देहरादून। Uksssc Latest Update: खराब मौसम के बीच भारी बारिश बर्फबारी के चलते उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएससी) ने पुलिस कांस्टेबल की शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित कर दी। अब यह परीक्षा अलग-अलग जिलों में दो से सात मार्च के बीच कराई जाएगी।
आयोग की पुलिस आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष), आरक्षी पीएसी, आईआरबी(पुरुष) की शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 जिलों के 12 केंद्रों पर 24 फरवरी से कराई जा रही है। शुक्रवार को भी ये परीक्षा होनी थी, लेकिन बारिश और बर्फबारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।
आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अब पुलिस लाइन अल्मोड़ा में सात मार्च को, पुलिस लाइन बागेश्वर व चंबा टिहरी में तीन मार्च को, पुलिस लाइन परेड ग्राउंड चंपावत में दो मार्च को, पुलिस लाइन गोपेश्वर चमोली में चार मार्च, पुलिस लाइन कंडोलिया ग्राउंड पौड़ी में पांच मार्च और पुलिस लाइन पिथौरागढ़ में छह मार्च को यह परीक्षा कराई जाएी। सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने परीक्षा केंद्र पर पूर्व में जारी प्रवेश पत्र के साथ पहुंच जाएं। उसी से उन्हें परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें