Uttarakhand UCC: उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने किया यूसीसी बिल का समर्थन

Haldwani News: उत्तराखंड विधानसभा में आज समान नागरिक संहिता (UCC) बिल पेश किया गया है। जिसके बाद उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने इस बिल को ऐतिहासिक बताते हुए इसका समर्थन किया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बिल को लाकर महिलाओं के अधिकार को सुरक्षित करने का काम किया है। इस बिल के आने से मुस्लिम महिलाओं के उत्पीड़न और हिंसा में काफी रोक लगेगी। किसी को भी इस बिल का विरोध नहीं करना चाहिए वो प्रदेश हित में लाये गए इस बिल का पूरी तरह से स्वागत करते हैं। मुस्लिम समाज के साथ ही अन्य महिलाओं को भी इसका लाभ मिलेगा।
नवाब ने कहा कि जिस तरह तीन तलाक मामले में केंद्र सरकार ने कानून बनाकर महिलाओं को उनका हक दिलाया है उसी प्रकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड ड्राफ्ट को सदन के पटल पर रखकर इतिहास बनाया है इस बिल के आने से महिलाओं को उनके सभी अधिकार मिलेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें