हल्द्वानी – सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत
Haldwani News: सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बरेली रोड की है यहां घर से बाजार जा रहे एक युवक हादसे का शिकार हो गया। किसी अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से वाहन समेत फरार हो गया। आनन-फानन में स्कूटी सवार को एसटीएच पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक पुर केशवदत्त अर्जुनपुर निवासी रोहित कोहली (26 वर्ष) मोटाहल्दू स्थित एक ऑटोमोबाइल पार्ट्स निर्माता कंपनी में कर्मचारी थे। गत दिवस रोहित अपनी स्कूटी लेकर घर से बाजार की तरफ जा रहा था। बरेली रोड स्थित एक शोरूम के पास उसकी स्कूटी में किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल को एसटीएच पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। रोहित के चाचा त्रिलोक ने बताया कि रोहित के परिवार में उसकी पत्नी और चार साल का बेटा, माता-पिता व अन्य लोग हैं। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें