Uttarakhand: दुखद..गौला नदी में डूबे दो बच्चे , परिवार में मचा कोहराम

अपनी दादी के साथ घास काटने आए हुए थे बच्चे
गौला नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा, डूबने से दोनों की मौत
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां किच्छा अंतर्गत गौला नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई बताया जा रहा है दोनों बच्चे गौला नदी अपनी दादी के साथ घास काटने के लिए आए हुए थे। नहाने के दौरान यह हादसा हुआ। इधर घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक किच्छा में दादी के साथ गौला नदी के पास घास काटने आए दो बच्चों की नहाते समय डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने दोनों के शवों को बरामद कर लिया। जिनकी पहचान सिरौली कला निवासी अनंत (9) पुत्री हनीफ और साद (8) पुत्र शहादत के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है दोनों बच्चे अपनी दादी के साथ घास काटने के लिए गौला नदी के पास आए हुए थे, यह भी बताया जा रहा है कि जब दादी घास काट रही थी तो दोनों बच्चे नदी की ओर चले गए और नहाने के लिए गौला नदी में चले गए। जहां दोनों बच्चों की डूबकर मौत हो गई। स्थानीय युवकों और पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया और शवों को बाहर निकाला।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें