Railway Update: लालकुआं से बेंगलुरु के लिए सीधी स्पेशल ट्रेन शुरू, देखें टाइम टेबल
Uttarakhand Railway Update: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाल कुआं से बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस ट्रेन का संचालन लाल कुआं से 11 जनवरी को प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा। इस ट्रेन के चलने से उत्तराखंड के कुमाऊंवासियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे की 05074/05073 लालकुआं जंक्शन-क्रातिवीर संगोल रायण्णा (बंगलूरू) विशेष गाड़ी का संचालन 11 जनवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को लालकुआं से होगा। यही गाड़ी 14 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार को क्रांतिवीर संगोल रायण्णा (बंगलूरू) से चला करेगी।
लालकुआं से 11 जनवरी से प्रत्येक शनिवार को चलेगी रेलगाड़ी
05074 लालकुआं जंक्शन-क्रांतिवीर संगोल रायण्णा (बंगलूरू) विशेष गाड़ी प्रत्येक शनिवार को लालकुआं से 17:55 बजे चलकर रात 20:08 बजे बरेली जंक्शन आएगी। तीसरे दिन 15:25 बजे क्रांतिवीर संगोल रायण्णा (बंगलूरू) पहुंचेगी।
वापसी में 05073 क्रांतिवीर संगोल रायण्णा (बंगलूरू)-लालकुआं विशेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार को क्रांतवीर संगोल रायण्णा (बंगलूरू) से 07:15 बजे चलेगी। तीसरे दिन सुबह 6:25 बजे बरेली और सुबह 9:05 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
ये है ट्रेन रूट:-
लालकुआं से प्रति शनिवार को 05074 लालकुआं -बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन शाम 5:55 पर लालकुआं से चलकर शाम 7:35 पर इज्जत नगर 7:55 पर बरेली सिटी तथा रात्रि 8:08 पर बरेली जंक्शन से चलकर यहां ट्रेन रात्रि में 11:50 पर मथुरा 1:05 पर आगरा कैंट, सुबह तड़के 6:05 पर बीना दोपहर 2:35 पर नागपुर जंक्शन, रात्रि 11:30 पर महबूबाबाद जंक्शन, मध्य रात्रि 1:50 पर तेनाली जंक्शन, से चलकर यह ट्रेन आंध्र प्रदेश के तिरुपति जंक्शन सुबह 8:40 पर छुटने के बाद यह ट्रेन दोपहर 3:25 पर बेंगलुरु जंक्शन पर पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन 05073 मंगलवार को शाम 7:15 पर बेंगलुरु जंक्शन से चलकर यह ट्रेन सुबह 6:05 पर बीना मथुरा हाथरस कासगंज बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जत नगर, बहेडी, किच्छा होते हुए सुबह 9:05 पर यह ट्रेन लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस एक्सप्रेस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 10, शयनयान श्रेणी के 4, जनरेटर सह लगेज यान का 1 और एलएसएलआरडी का 1 कोच सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें