Uttarakhand: पुलिस और गौ तस्करों के बीच एनकाउंटर ,एक बदमाश को लगी गोली

Police Encounter in Uttarakhand: सेंट्रो कार में बछड़ा चोरी कर ले जा रहे थे तस्कर
Haridwar News- उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पुलिस और को गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक को बदमाश को गोली लगी है जबकि दो अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए।
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में बुधवार देर रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बछड़ा चोरी कर ले जा रहे थे तस्कर
पुलिस को बुधवार देर रात सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग नवोदय नगर से एक बछड़ा चोरी कर सेंट्रो कार में ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हो गई और इलाके में संदिग्ध वाहन की तलाश शुरू कर दी।
कुछ ही देर में पुलिस की तस्करों से मुठभेड़ हो गई। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने तेज रफ्तार में भागने की कोशिश की, लेकिन उनकी कार पेड़ से टकरा गई। पुलिस के पहुंचते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गिरफ्तार
आरोपियों की फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक आरोपी को पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी की पहचान सहारनपुर के नकुड़ निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। उसे तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया गया, जबकि उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायल आरोपी से पूछताछ की।
तीन दिन पहले भी किया था चोरी का प्रयास
पूछताछ में आरोपी प्रदीप ने स्वीकार किया कि तीन दिन पहले उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में भी गौवंश चोरी करने की कोशिश की थी। हालांकि, कुत्ते के भौंकने पर वे वहां से भाग निकले थे।
फरार आरोपियों की तलाश में कांबिंग जारी
पुलिस ने पूरी रात जिले भर में फरार आरोपियों की तलाश में कांबिंग अभियान चलाया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी और उसके साथी गौवंश की चोरी कर उसे सहारनपुर में बेचने का काम करते थे। पुलिस जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेगी।
मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम में एसओ मनोहर सिंह भंडारी, जेल चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल देवेंद्र चौधरी, कांस्टेबल गजेंद्र और कांस्टेबल मनीष मौजूद थे। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें