उत्तराखंड – पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर , पांच करोड़ की डकैती का था आरोप
श्रीबालाजी ज्वैलर्स डकैती कांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
Haridwar News ,Police encounter in Haridwar: उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस को ज्वैलर्स डकैती कांड में आखिरकार दो सप्ताह बाद बड़ी कामयाबी मिली है बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और श्रीबालाजी ज्वेलर्स में पांच करोड़ की डकैती डालने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली जा लगी। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है। दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई।
पुलिस के अनुसार, घटना रविवार रात की है। जब पुलिस टीम बहादराबाद क्षेत्र में भेल तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए, दोनों को रोकने के लिए पुलिस टीम जैसे ही आगे बढ़ी वैसे ही बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और धनौरी की तरफ भाग निकले।
सूचना मिलते ही बहादराबाद, रानीपुर, ज्वालापुर सहित कई थानों की पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस और सीआईयू की टीम ने बदमाशों का पीछा किया। बहादराबाद से धनौरी जाते हुए फिर से बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश को गोली जा लगी और वह नीचे गिर गया। जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फरार की तलाश में एक टीम ने देर रात तक तलाशी अभियान चलाया। जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ ज्वालापुर नताशा सिंह सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से मिली बाइक और कुछ सामान के आधार बदमाशों के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है। यह भी प्रारंभिक रूप से पुष्ट हो चुका है कि डकैती में शामिल बदमाशों की जो फोटो जारी की गई थी, उसमें से एनकाउंटर में ढेर बदमाश से एक तस्वीर का मिलान हुआ है। Police encounter in Haridwar
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें