नैनीताल – नैनी झील में डूबने से अधेड़ की मौत
Nainital News: सरोवर नगरी नैनीताल की नैनी झील में एक अधेड़ व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चला कर मृतक का शव बरामद कर लिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक बुधवार को जिला नियंत्रण कक्ष नैनीताल द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि नैनी झील में एक व्यक्ति डूब गया है, जिसमें एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति शव को नैनी झील से निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान हेमंत जोशी, पुत्र रेवाधर जोशी निवासी नैनी विहार रामपुर रोड हल्द्वानी के रूप में हुई है। हेमंत जोशी ठंडी सड़क पर पाषाण देवी मंदिर के पास झील किनारे लगी रैलिंग पर बैठे हुए थे, जब वह अचानक झील में गिर गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना तल्लीताल पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस- एसडीआरएफ टीम ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और उक्त व्यक्ति को नैनी झील से बाहर निकाल कर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखकर उनके परिजनों को सूचित कर दिया है। वहीं घटना की जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें