Haldwani: राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पहुंचे मंडलायुक्त दीपक रावत, बढ़ाया खिलाड़ियों का हौंसला

हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत बुधवार को हल्द्वानी मिनी स्टेडियम एवं गोलापार अन्तराष्ट्रीय स्टेडियम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताऐं सम्पन्न हुई।
मिनी स्टेडियम में दोपहर में महिला फुटबॉल का मुकाबला तमिलनाडु और सिक्किम के बीच खेला गया। दोनों टीमों द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया।

इसी प्रकार अंतराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में स्विमिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
दोनों खेल मैदानों में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के मौके पर उपस्थित होकर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने आयोजित खेलों का आनंद लिया। तथा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। दोपहर में मिनी स्टेडियम में पंहुचे कुमाऊं आयुक्त ने महिला फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का आनंद लिया तथा उनका मनोबल व उत्साहवर्धन किया। दोपहर बाद आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत द्वारा अंतराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में आयोजित तैराकी प्रतियोगिता एवं दिल्ली एवं उत्तराखंड के मध्य महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आनंद उठाया तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान आयुक्त तथा विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत द्वारा तैराकी में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय विजयी प्रतिभागियों को मैडल प्रदान किए गए।
इस दौरान दर्जा राज्यमंत्री डॉ अनिल कुमार डब्बू, सीडीओ अशोक कुमार पाण्डे, एस पी सिटी ,प्रकाश चन्द्र ,नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, एसडीएम तुषार सैनी सहित विभिन्न प्रदेशों से आए खेल प्रशिक्षक, खिलाड़ी आदि मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें