Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का खत्म हुआ इंतजार , जानें कब लागू होगी आदर्श आचार संहिता
लोकसभा चुनाव के साथ साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीख़ों का भी ऐलान होगा।
नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव की बेला नजदीक आ चुकी हैं। लोकसभा चुनाव की तिथि का इंतजार खत्म होने वाला है। लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कल शनिवार को होने जा रही है। चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी है। शनिवार दोपहर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
चुनाव आयोग के मुताबिक, शनिवार दोपहर 3 बजे चुनावों के कार्यक्रम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें तारीखों का ऐलान किया जाएगा। लोकसभा चुनाव के साथ साथ, सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तारीख़ों का भी ऐलान होगा।
चुनावी शेड्यूल के तहत बताया जाएगा कि लोकसभा चुनाव 2024 और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव कब, कितने चरणों में होंगे और उनके लिए क्या बंदोबस्त किए जाएंगे. चुनाव की तारीखों के ऐलान के ठीक बाद चुनावी आचार संहिता अमल में आ जाएगी और उसकी वजह से सरकार कोई भी नए नीति या फिर फैसले की घोषणा नहीं कर सकेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें