Uttarakhand : पुलिस और गौकश बदमाशों में हुई मुठभेड़ ,दो बदमाशों को लगी गोली
गोहत्या के इरादे से आए थे गोकश बदमाश
पुलिस की जवाबी फायरिंग में हुए घायल
देहरादून। राजधानी देहरादून के प्रेमनगर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों द्वारा फायरिंग करने पर जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों पर गोली लगी। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें अस्पताल पहुंचाया है।
बता दें कि बदमाश विगत 21 मई को रात में प्रेमनगर के मीठी बेरी टी स्टेट में हुई गौकशी की घटना में शामिल थे और आज सुबह भी गौकशी करने के इरादे से यहां आए थे। गाय चोरी कर बेहरमी से उसके सिर व पैर काटने और उसके बछड़े की निर्मम हत्या करने वाले बिजनौर के दो बदमाशों को दून पुलिस ने सबक सिखाया है। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
गो हत्या करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। बुधवार को प्रेमनगर क्षेत्र में एक गाय के सिर व पैर कटे हुए मिले। वहीं गाय के बछड़े को मारकर कट्टे में डाला हुआ था। एसएसपी अजय सिंह ने थानाध्यक्ष प्रेमनगर गिरीश नेगी को तत्काल बदमाशों की तलाश करने के निर्देश जारी किए गए।
शुक्रवार प्रातः 5 बजे प्रेमनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश मीठी बेरी टी स्टेट थाना प्रेमनगर क्षेत्र में गो हत्या करने आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने चेकिंग करनी शुरू कर दी। एक विक्रम टेम्पो में सवार तीन बदमाशों को चेकिंग के दौरान रोकने पर दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश सुल्तान व फैसल निवासी बिजनौर को पैर में गोली लगी।
पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया। टेम्पो चालक आरोपित असलम निवासी बिजनौर को भी गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया है। तीनों बदमाश प्रेमनगर में गो हत्या में शामिल थे और शुक्रवार को भी गोकशी करने के इरादे से आए थे। बदमाशों से दो तमंचे बरामद किए गए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें