Uttarakhand : IMD तत्कालिक Weather अलर्ट, इन इलाकों में बौछार संग बर्फबारी की चेतावनी
Dehradun, Nowcast For Uttarakhand State : उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश का दौर जारी है। वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देर से रात से लगातार बर्फबारी भी हो रही है। बारिश बर्फबारी के चलते सर्द हवाओं से मार्च के महीने में एक बार फिर ठंड लौट गई है।
इसी बीच भारत मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने उत्तराखंड राज्य के लिए तीन घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।
आईएमडी द्वारा जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी ,चमोली, रुद्रप्रयाग , पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के तीन हजार मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और नैनीताल ,देहरादून ,हरिद्वार, चंपावत ,अल्मोड़ा ,टिहरी और उधम सिंह नगर जिले के अनेक स्थानों में गरज चमक के साथ तेज बौछार की संभावना है जिसको लेकर इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। भारत मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज दिन भर रुक-रुक कर बारिश-बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। आईएमडी के मुताबिक पर्वतीय जनपदों में अगले दो-तीन दिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में कल से मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
बारिश- बर्फबारी का दौर जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर जहां बारिश का दौर जारी है वहीं केदारनाथ धाम सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। जबकि निचले इलाकों में बारिश से ठंड बढ़ गई है। औली, वेदनी, रूपकुण्ड, बगची, थराली के ब्रह्माताल, भेंकलताल और गैरसैण के दूधातोली में जमकर हिमपात हो रहा है। यमुनोत्री धाम सहित आस-पास के क्षेत्रों में भी बर्फबारी जारी है। Nowcast For Uttarakhand State
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें