हल्द्वानी: बेकाबू थार ने सड़क किनारे खड़े अधेड़ को कुचला, मौत
Haldwani News- हल्द्वानी शहर में एक बार फिर बेकाबू रफ्तार ने एक जिंदगी छीन ली। टीपी नगर चौराहे के पास एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े एक अधेड़ व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 6 बजे हल्द्वानी के टीपी नगर चौराहा के पास 55 साल के जीवन पंत कुछ काम से अपने घर से निकले थे, वह सत्यलोक कॉलोनी, डहरिया रोड पर रहते थे। कुछ ही दूरी पर वह सड़क से मुड़े और किनारे पर ही खड़े हो गए। तभी पीछे से एक काले रंग की थार आई है और सीधा थार उन पर चढ़ा दी।
इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है कि व्यक्ति तो सड़क किनारे खड़ा है लेकिन सारी गलती थार चालक की ही है, थार ने मोड़ पर अपनी गाड़ी मोड़ी और फिर वह उसे कंट्रोल नहीं कर पाया जिस कारण ये पूरा हादसा हुआ। व्यक्ति को कुचलने के बाद वह थोड़ी देर तक वहां पर रुका भी लेकिन फिर लोगों को बाहर आता देख वह घटनास्थल से भाग गया।
टक्कर के बाद फौरन लोग पहुंचे और अचेत पड़े व्यक्ति को उठाकर एम्बुलेंस बुलाकर तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, व्यक्ति के पूरे शरीर से खून बह रहा था। वहीं अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जीवन को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार में तीन से चार युवक सवार थे, जो कथित रूप से नशे की हालत में थे।
इधर वरिष्ठ उपनिरीक्षक हल्द्वानी रोहिताश सागर ने बताया कि मृतक के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने खंगाल लिए हैं। फिलहाल पुलिस यह पता लगा रही है कि वाहन में कितने लोग सवार थे और चालक की पहचान करने के लिए हर पहलू को जांच में लिया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



