Haldwani : बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के नाम , इतने करोड़ नुकसान का वसूली नोटिस

हल्द्वानी । बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के नाम पर वसूली नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम के नुकसान का आंकलन कर भरपाई के लिए जारी किया गया है।
गौरतलब है कि हल्द्वानी नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम बीते 8 फरवरी को बनभूलपुरा मलिक के बगीचा नामक स्थान पर अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी। इस दौरान पत्थरबाजी आगजनी तोड़फोड़ और भारी हिंसा के चलते नगर निगम का भारी नुकसान हुआ। उपद्रवियों ने दर्जनों गाड़ियां जला दीं। इस पर नुकसान की भरपाई दंगाइयों से वसूलने के आदेश के बाद नगर निगम ने आंकलन बनाते हुए अब्दुल मलिक को वसूली का नोटिस जारी किया है। जिसमें 2 करोड़ 44 लाख 52 हजार 500 रुपए का वसूली नोटिस जारी किया है। इस नुकसान की रकम की भरपाई बनभूलपुरा कांड के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक से की जाएगी। जिसके लिए 15 फरवरी तक समय दिया गया है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें