Haldwani: भीमताल बस एक्सीडेंट , बस चालक ने बताई हादसे की वजह ,एक घायल ऋषिकेश एम्स रेफर
हल्द्वानी। पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस संख्या UK07PA-2822 बुधवार दोपहर डेढ़ बजे करीब भीमताल-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर आमडाली के पास 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि 25 घायल हैं। जिनका उपचार सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है।
बस में कुल 29 यात्री सवार थे। जिसमें से दुर्घटनास्थल पर ही 4 यात्रियों की मौत हो गई एवं 24 गम्भीर घायलों को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सीएचसी भीमताल के 5 चिकित्सकों द्वारा चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के उपरान्त एम्बुलेंस के माध्यम से हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल एवं 1 गंभीर घायल को कृष्णा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मृतकों में 1 बच्चा 6 वर्ष लगभाग, एक महिला उम्र 40-45 वर्ष, तथा 02 पुरुष उम्र क्रमशः 45 एवं 60 वर्ष लगभग है।
अत्यधिक गंभीर घायलों को उपचारित करने हेतु एम्स, ऋषिकेश से ट्रामा विशेषज्ञों की 02 सदस्यीय टीम हल्द्वानी पहुंच गई है। मृतकों का पोस्टमार्टम सीएचसी भीमताल में किया जायेगा। समस्त प्रशासन, पुलिस व स्थानीय लोगों के समंकित प्रयास से दोपहर 3 बजे तक रेस्क्यू कार्य पूरा किया गया।
मृतकों की पहचान खड़क सिंह (55) पुत्र जय सिंह निवासी खेला धारचूला, गंगा धामी (48) पत्नी खड़क सिंह, सुरेंद्र सिंह धर्मसत्तू (58) पुत्र ललित सिंह धर्मसत्तू निवासी ग्राम टिमटिया तेजम पिथौरागढ़ और दक्ष पंत (6) पुत्र विनोद पंत निवासी ग्राम सिमाइल बेरीनाग हाल निवासी पिथौरागढ़ के रूप में हुई।
मौत का आंकड़ा बढ़ा, एक घायल एम्स रेफर
भीमताल बस हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ गया है एक और घायल यात्री ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है अब इस हादसे में मृतकों की संख्या 5 हो गई है इसके अलावा एक घायल यात्री को गंभीर अवस्था में एम्स ऋषिकेश शिफ्ट किया गया है एयर एंबुलेंस के जरिए गौलापार हेलीपैड से एआईआईएमएस ऋषिकेश भेजा गया है। सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर बेहतर उपचार के लिए एक घायल यात्री को एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया गया है।
बीएससी नर्सिंग की छात्रा थी मृतका
बताया जा रहा है कि बस हादसे में घायल दीक्षा प्रकाश 21 वर्ष पुत्री कैलाश प्रकाश निवासी दमुवादूंगा हल्द्वानी पिथौरागढ़ में बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्रा थी। बुधवार को वह भी बस में बैठकर हल्द्वानी आ रही थी। हादसे में घायल होने के बाद उसे सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
तेज रफ्तार कार बनी हादसे की वजह
बताया जा रहा है दिल्ली नंबर की एक बीएमडब्ल्यू कार हादसे की वजह बनी, घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि प्रशासन घटना की जांच में जुटा हुआ है। जांच पड़ताल के बाद ही घटना की असल वजह सामने आ सकेगी।
चालक ने बताया कैसे हुआ हादसा
हल्द्वानी डिपो के घायल चालक रमेश चंद्र पांडे को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बस भीमताल से निकली ही थी कि आमडाली के पास एक तेज रफ्तार कार हल्द्वानी से आ रही थी। मोड़ काटते समय कार विपरीत दिशा में पहुंच गई, उसे बचाने के लिए मैंने बस पैरापिट की तरफ काटी। बस पैरापिट से टकरा गई।
मैंने बस को सड़क की तरफ लाने की काफी कोशिश की, लेकिन बस खाई में गिर गई। हादसा होते ही कार चालक भाग गया। एसटीएच में भर्ती घायल परिचालक गौलापार निवासी गिरीश चंद्र दानी ने बताया कि बस पिथौरागढ़ से सुबह 5:15 बजे चली। दोपहर में बस के भीमताल पहुंचने से कुछ दूर पहले गलत दिशा से एक कार आ रही थी। कार को बचाने के चक्कर में बस अचानक पैराफिट से टकरा गई। इसके बाद उन्हें होश नहीं रहा। वह मंजर भयानक था, अचानक आंखें बंद हो गई।
मृतकों के परिजनों और घायलों को सहायता राशि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना के मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। इसमें उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा ₹5 लाख जबकि सड़क सुरक्षा निधि से 2 लाख और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 3 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसी प्रकार गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को ₹3 लाख एवं सामान्य रूप से घायल व्यक्तियों को ₹15- ₹25 हजार दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बस दुर्घटना के मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत राशि के साथ ही सरकार के स्तर से उन्हें हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गंभीर रूप से घायल लोगों को आवश्यकता अनुसार हायर सेंटर रेफर करने के भी निर्देश दिए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें