Uttarakhand: पुलिस एनकाउंटर में गौतस्कर गिरफ्तार , बदमाश के पैर में लगी गोली

Police Encounter in Uttarakhand: 15 हजार का इनामी है बदमाश
मौके से तमंचा ,कारतूस और खोखा बरामद
Dehradun News- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह गौतस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गौतस्कर के पैर में गोली लगी है। जिसे उपचार के लिए विकासनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों से पूरे मामले की जानकारी ली।
आरोपी एहसान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ग्राम गंदेवड़ा थाना फतेहपुर, सहारनपुर का रहने वाला है। जिस पर यूपी ,हरियाणा और उत्तराखंड में डेढ़ दर्जन मुक़दमे दर्ज है। आरोपी बदमाश विकासनगर गौकशी केस में वांछित था। बदमाश थाना क्लेमेंट टाउन का वांछित अभियुक्त है,जिस पर 15000 का इनाम भी घोषित है। जबकि हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भी वांटेड है।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार तड़के सहसपुर क्षेत्र में तिमली धर्मावाला के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया। रुकने के बजाय आरोपी जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा करने पर तिमली के जंगल में बदमाश ने पुलिस पर फायर किया गया।
पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। जिससे उसके पैर में गोली लगी है। मौके पर बदमाश से एक बाइक,एक 12 बोर तमंचा,एक खोखा कारतूस और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश एहसान सहारनपुर का शातिर गौतस्कर हैं। गौकशी और गौतस्करी के मामले में क्लेमनटाउन थाने का 15000 रूपए का इनामी बदमाश है। जबकि हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भी वांटेड है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने हालही में विकासनगर के पुरूवाला (सिरमौर,हिमाचल प्रदेश) मे हुई गौकशी की घटना को अंजाम दिया था। जो घटना के बाद सहसपुर के खुशहालपुर में छुपकर रह रहा था। गौकशी में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी ,बदमाश दबिश के डर से मौका देखकर फरार होने का प्रयास कर रहा था ,साथ ही पूछताछ में बदमाश ने रायपुर में हुई गौकशी की घटना को भी अंजाम देना स्वीकार किया है। मुठभेड़ में घायल बदमाश के खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं , बदमाश पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में गैंगस्टर समेत संगीन अपराधिक मामले दर्ज है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें