उत्तराखंड – मौसम का ताजा हाल , आज 6 जिलों में मूसलाधार बारिश की रेड चेतावनी ,इन जिलों में छुट्टी घोषित

Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं वही पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में अगले तीन-चार दिन भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर कई दौर का रेड , ऑरेंज तथा यलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज शनिवार 12 अगस्त को राज्य के अधिकांश जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में शनिवार के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक कई इलाकों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बौछार वाली बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 12 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश होने से नदियों और बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। Uttarakhand Weather Alert
तीन जनपदों के स्कूलों में छुट्टी घोषित
मौसम विज्ञान केंद्र के अलर्ट को देखते हुए आज शनिवार को राज्य के नैनीताल चंपावत और पौड़ी गढ़वाल जिले में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है। Uttarakhand Weather Update
15 अगस्त तक मानसून की गतिविधियां तेज रहने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में 15 अगस्त तक मानसून की गतिविधियां तेज रहने से अच्छी बारिश होने के आसार हैं।
12 से 14 अगस्त के लिए पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, टिहरी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिले के लिए रेड और हरिद्वार के लिए ऑरेंज और उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश भर के लिए 15 अगस्त के लिए आरेंज और येलो अलर्ट जारी है। Uttarakhand Weather Update
205 सड़कें बाधित
प्रदेश में लगातार बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में पहाड़ चटकने और भूस्खलन की घटनाएं लोगों पर मुसीबत बन कर टूट रही हैं। मैदानी क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है। राज्य में 03 राष्ट्रीय और 04 बॉर्डर मार्ग सहित लगभग 205 सड़कें बाधित हैं, जिन्हें खोलने का कार्य जारी है। प्रदेश भर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर 15 अगस्त तक के लिए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों और आपदा विभाग को अलर्ट पर रहने के निर्देश देते हुए यात्रियों से इन दिनों में यात्रा करने से परहेज करने की अपील की है। Uttarakhand Weather Update











सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें