रोजगार समाचार: वायु सेना में महिला -पुरुष अग्निवीरों की निकली भर्ती , आवेदन कल से शुरू
Uttarakhand Job Alert, Recruitment in Air Force- भारतीय वायु सेना में भर्ती होकर देश सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि महिला और पुरुष अग्निवीरों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी 8 जुलाई से 28 जुलाई, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एयरमैन सिलेक्शन सेंटर अंबाला के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए पात्र (अविवाहित) महिला व पुरुष उम्मीदवार वेब पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। वहीं, आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का ऑनलाइन एग्जाम 18 अक्टूबर से शुरू होगा।
योग्यता
अभ्यर्थी के 12वीं क्लास में गणित, फिजिक्स और अन्य विषयों में कुल 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए वहीं, अकेले अंग्रेजी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिएं। 50 प्रतिशत अंकों के साथ वोकेशनल कोर्स करने वाले युवा भी अग्निवीर वायु सेना की भर्ती के लिए पात्र होंगे।
आयु सीमा
वहीं, इस भर्ती के लिए 3 जुलाई 2004 से लेकर 3 जनवरी, 2008 तक जन्मे युवक और युवतियां इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु साढ़े 17 साल होनी चाहिए और वहीं, इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 21 साल रखी गई है। विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
उन्होंने पात्र एवं इच्छुक युवाओं से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है।
ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी भारतीय वायुसेना की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें