Uttarakhand Election 2024: हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी का ऐलान , देखें

कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड में लोकसभा की दो सीटों के लिए उम्मीदवार किए घोषित।
देहरादून। कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट में उत्तराखंड की बाकी बची दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं हैं। हरिद्वार से हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि नैनीताल लोकसभा सीट से प्रकाश जोशी को उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस पार्टी ने आखिकार उत्तराखंड के दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। कांग्रेस हाईलेवल कमेटी के हुई मीटिंग में नैनीताल- उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से प्रकाश जोशी को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत को प्रत्याशी बनाया है।
नैनीताल-उधमसिंह नगर और हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस हाईकमान के लिए प्रत्याशी घोषित करना कशमकश की स्थिति बनी हुई थी वोटिंग के लिए एक माह का भी समय नहीं बचा है।
आपको बता दें कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से होगा, जिन्हे निशंक का टिकट काटकर इस बार बीजेपी ने मैदान में उतारा है। ऐसे में प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल हरिद्वार लोकसभा सीट पर इस बार भी मुकाबला दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है।
वहीं नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश जोशी का मुकाबला बीजेपी कैंडिडेट अजय भट्ट से होगा। Uttarakhand Election news 2024
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें