Uttarakhand: दोस्तों के साथ नहाने आए युवक की यमुना में डूबने से मौत
एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को बाहर निकाला
सीपीआर देने के बाद एंबुलेंस से भेजा अस्पताल
देहरादून। यहां विकासनगर क्षेत्र में ओशो आश्रम के पास यमुना नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने के लिए आया हुआ था। शनिवार को विकासनगर में हादसा हो गया है जहां उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से घूमने आए एक युवक की नहाते समय डूबने से मौत हो गई मृतक की शिनाख्त मृणाल कुमार के रूप हुई है जिसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है जो गाजियाबाद के इंदिरापुरम का निवासी है।
घटनाक्रम के मुताबिक आज जिला नियंत्रण कक्ष देहरादून ने एसडीआरएफ को सूचना दी थी कि विकासनगर क्षेत्र में ओशो आश्रम के पास एक व्यक्ति यमुना नदी में डूब गया है। सूचना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
काफी खोजबीन के बाद एसडीआरएफ की टीम मे मृणाल कुमार को अचेत अवस्था में बाहर निकाला और सीपीआर दिया उसके बाद वे उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें