देहरादून : बरसाती नाले में बहे लापता लोगों की तलाश में , SDRF का कैनाइन दस्ता मैदान पर , video
ऋषिकेश- लक्ष्मण झूला में पूर्व में लापता लोगों की तलाश में SDRF का विशेषज्ञ कैनाइन दस्ता मैदान पर
Dehradun News: ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला के पास विगत 14 अगस्त को बरसाती नाले में कार बहने से लापता हुए लोगों की तलाश के लिए एसडीआरएफ ने विशेषज्ञ कैनाइन दस्ते को मैदान में उतार दिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक विगत 14 अगस्त को ऋषिकेश में लक्ष्मणझूला के पास एक कार बरसाती नाले की चपेट में आने से बह गई थी, जिसमें 04 लोग सवार थे। कार सवार एक व्यक्ति तो बमुश्किल बाहर निकल आया परन्तु उसकी पत्नी व दो बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए थे।
उक्त सूचना पर तद दिनाँक से ही SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर लगातार गहन सर्च किया जा रहा था जिसमें सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से थोड़ी दूर मलबे में दबे हुए एक बालिका का शव बरामद किया गया था।
आज दिनाँक 17 अगस्त 2023 को कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार उक्त घटना में लापता एक महिला व बच्चे की प्रभावी सर्चिंग हेतु वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट से सर्चिंग कार्यों में विशेषज्ञ कैनाइन दस्ता(श्वान दल)को घटनास्थल पर भेजा गया है जिनके द्वारा आसपास के संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया जा रहा है।
वाहन में सवार लोगों का विवरण:-
गोपाल शर्मा, 42 वर्ष (घायल)
रीना शर्मा, 38 वर्ष (लापता)
तेजस्विनी, 13 वर्ष (शव बरामद)
शुभम, 10 वर्ष (लापता)
उपरोक्त सभी लक्ष्मणझूला निवासी थे, तथा बापू ग्राम, ऋषिकेश से लक्ष्मण झूला की ओर जा रहे थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें