Dehradun: डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि आज , सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान समाज सुधारक, भारत रत्न से अलंकृत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का संपूर्ण जीवन संघर्ष, समानता और सामाजिक न्याय की अद्वितीय मिसाल है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर एक समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प लेना होगा।
सीएम धामी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर शासकीय आवास में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सीएम ने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान समाज सुधारक, भारत रत्न से अलंकृत बाबा साहेब का जीवन संघर्ष, समानता और सामाजिक न्याय की अद्वितीय मिसाल है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर एक समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प लेना होगा।
बता दें कि बाबा साहब बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। वे विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ ही अनेक भाषाओं के जानकार भी थे। उन्होंने भारत के संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सामाजिक न्याय व समानता की अद्वितीय मिसाल पेश की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें