Big News: उत्तराखंड पुलिस के ये दो अधिकारी बने IPS

गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस सर्विस के दो अधिकारियों का लंबे समय से चला रहा इंतजार खत्म हो गया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने इन दोनों ही अधिकारियों को आईपीएस के तौर पर प्रोन्नत किया है। इसमें सरिता डोभाल का नाम शामिल है, जो देहरादून से लेकर हरिद्वार और तमाम दूसरे जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं। इसी तरह हरीश वर्मा को भी प्रमोशन की इस सूची में शामिल किया गया है। सरिता डोभाल हरिद्वार और देहरादून एसपी देहात भी रह चुकी है।
एक तरफ जहां उत्तराखंड पुलिस विभाग ने आज दो अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है, तो वहीं उत्तराखंड पुलिस के मुखिया यानी कि डीजीपी के नाम को लेकर भी मंथन चल रहा है। बताया जा रहा है कि कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार तो स्थायी डीजीपी की रेस से बाहर हो गए हैं। कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार का रेस से बाहर होने के कारण यूपी कैडर बताया जा रहा है। वहीं जिन तीन नामों पर चर्चा है, उनमें आईपीएस दीपम सेठ, वीपीके प्रसाद और अमित सिन्हा शामिल हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें