हल्द्वानी – रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर , काठगोदाम से संचालित इन ट्रेन की देखें लेटेस्ट अपडेट
Haldwani News : उत्तराखंड में कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है वहीं इसका असर अब सड़क परिवहन के साथ ही रेल सेवा भी पड़ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक रोजाना काठगोदाम से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले वाली यात्री ट्रेन ‘उत्तर संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस’ (15036) के साथ रामनगर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली ‘रामनगर-दिल्ली लिंक एक्सप्रेस’ (25036) आज घने कोहरे के कारण रद्द कर दी गई। इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे प्रशासन द्वारा कोहरे के कारण पटरियों की स्थिति समझने और सिग्नल देखने में ट्रेन चालकों को होने वाली कठिनाई के चलते ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
घने कोहरे के कारण रेलवे प्रशासन के इस निर्णय से कई यात्रियों को असुविधा तो हुई लेकिन किसी भी यात्री की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया गया।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अभी ठण्ड के साथ कोहरा और भी बढ़ सकता है। आरसीटीसी की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार संपर्क क्रांति ट्रेन 11 जनवरी, 13 जनवरी, 16 जनवरी, 18 जनवरी, 20 जनवरी और 23 जनवरी को निरस्त रहेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें